October 5, 2023

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीएम धामी ने ली बैठक, नये मामलों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

1 min read
  • कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलेगा बूस्टर डोज लगाने का अभियान
  • कोविड के नये मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी

Uttarakhand News: चीन में एक बार फिर से कोरोना कहर बरपाने लगा है, इससे वहां लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते अस्पताल भी अब मरीजों से खचाखच भरने लगे हैं। वर्तमान में चीन में कोरोना की ये लहर ओमिक्रान के BF.7 वेरिएंट के चलते आई है। वहीं चीन में कोरोना के नए विस्फोट के बीच यह वेरिएंट भारत भी पहुंच चुका है। गुजरात में दो तो ओडिशा में एक मरीज BF.7 वेरिएंट से पीड़ित मिला है। वहीं उत्तराखंड में भी इसको लेकर सतर्कता बरतनी शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाया जाए। बूस्टर डोज लगवाने के लिए कल से ही कैम्प लगाना शुरू करें। जनपदों में बूस्टर डोज के लिए कैम्प लगाए जाएं। सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के जो भी नये मामले आयेंगे, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। इसका विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को कोविड की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड बूस्टर डोज की जितनी आवश्यकता है, शीघ्र केन्द्र सरकार को डिमांड भेजी जाए। सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ण उपलब्धता रखी जाए।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा की राज्य में कोविड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगभग शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। बूस्टर डोज के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव रंजीत सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव अमरदीप कौर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

1 thought on “कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीएम धामी ने ली बैठक, नये मामलों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

  1. Pingback: Reba Fleurantin

Comments are closed.

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.