January 15, 2025

UKSSSC Recruitment Scam: तीन और आरोपियों पर लगी गैंगस्टर, 04 भर्ती धांधलियों में 54 की गिरफ्तारी

UKSSSC Recruitment Scam: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने पेपर लीक गिरोह के 03 और सदस्यों के विरूद्ध गैगंस्टर लगाई। एसएसपी एसटीएफ ने इन तीन और अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट बनाकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है, वहीं जिलाधिकारी ने इस पर अनुमोदन किया। भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर दर्ज किए गए 04 मुकदमों में एस.टी.एफ. ने अब तक 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि, अब तक 21 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में विवेचना की जा रही थी, विवेचना के दौरान 03 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ इस गिरोह के साथ मिलकर परीक्षा में धांधली किये जाने में सक्रिय भूमिका निभाए जाने पर तीन और अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है। यह अभियुक्त इस समय सिद्धुवाला जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध हैं।

इन तीन अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही:

1. गौरव नेगी पुत्र गोपाल सिंह निवासी नजीबाबाद पोस्ट सूर्यनगर थाना किच्छा,उधमसिंहनगर।

2. विपिन बिहारी पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम न्यामपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश, हाल जानकीपुर लखनउ, उत्तर प्रदेश।

3. संजीव कुमार चैहान पुत्र हर्षरूप निवासी एल 05-304, गुलमोहर गार्डन, राजनगर, एस्टेशन, गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश; मूल निवासी ग्राम ताराबाद, तहसील ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

इसके तहत एसटीएफ द्वारा संशोधित गैंग चार्ट को बनाकर जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित किया गया था, जिसको जिलाधिकारी देहरादून द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। अब पेपर लीक मामले में 24 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला न्यायालय में चलेगा।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि, पूर्व में 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जा रही थी अब 24 अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार से अन्य अभियुक्तों के साथ-साथ अब इन तीनों अभियुक्तों की चल- अचल सम्पत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सीज करने की कार्यवाही भी की जायेगी।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 201 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग-अलग 04 मुकदमों की विवेचना एस. टी. एफ. द्वारा की जा रही है। उपरोक्त सभी मुकदमों में एस.टी.एफ. ने अब तक कुल 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.