April 20, 2024

चारधाम यात्रा में यात्रियों हेतु नवनिर्मित वालानुकूलित प्रतीक्षालय का उद्घाटन, ग्रीनकार्ड का भी शुभारंभ

1 min read

देहरादून: चारधाम यात्रा 2023 हेतु धामों के कपाट खुलने की तिथियां निर्धारित हो चुकी है। इस क्रम में दिनांक 22 अप्रैल 2023 से चारधाम यात्रा का शुभारम्भ होना निर्धारित / प्रस्तावित है। उपसंभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश परिवहन विभाग की दृष्टि से चारधाम यात्रा का मुख्य संचालन केन्द्र है चार धाम यात्रा अवधि में ग्रीनकार्ड बनवाने हेतु बाहरी राज्यों से सैकड़ों चालक / परिचालक तथा उनके साथ यात्री भी कार्यालय परिसर में आते हैं कार्यालय में आने वाले यात्रियों / श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कार्यालय परिसर में वातानुकुलित यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है। चारपाम यात्रा एवम् हेमकुण्ड साहिब तीर्थयात्रा के सफल / सुव्यस्थित संचालन हेतु परिवहन विभाग द्वारा ग्रीनकार्ड जारी किये जाते रहे हैं। इसी क्रम में आज मा० परिवहन मंत्री चन्दन राम दास जी द्वारा कार्यालय परिसर में नवनिर्मित वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय का यात्रा पर जाने वाले यात्रियों / श्रद्धालुओं के सुविधार्थ लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री द्वारा यात्रा पर जाने वाली कुछ वाहनों को अपने हाथों से ग्रीन कार्ड देते हुऐ ग्रीन कार्ड जारी किये जाने की सेवा का शुभारम्भ भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री, परिवहन द्वारा दिये गये अपने भाषण में आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवम् दुर्घटनारहित बनाये जाने के दृष्टिगत यात्रावधि में वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता हेतु क्रियान्वित कार्ययोजना से अवगत कराया गया।

मंत्री द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के सफल सम्पादन हेतु क्रियान्वित की जा रही निम्नलिखित नवीन व्यवस्थाओं / योजनाओं से सर्वसाधारण को सूचित किया गया।

1. चारधाम यात्रा मार्गो पर यात्रियों / वाहन चालकों हेतु भिन्न-भिन्न स्थानों पर विश्रामगृह की व्यवस्था की जायेगी।

2. यात्रावधि में वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता के दृष्टिगत बाहरी राज्यों की वाहनें, परिवहन निगम द्वारा ली जा रही नई वाहनों सहित कुल लगभग 350 नई वाहनों की अतिरिका उपलब्धता (विभिन्न परिवहन संगठनों द्वारा वर्तमान तक उपलब्ध कराई गई वाहनों की संख्या के अतिरिक्त) सुनिश्चित की जायेगी।

3. चारधाम यात्रा पर आने वाले बाहरी राज्यों के चालकों/परिचालकों / यात्रियों को समुचित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित सभी चिकित्सालयों में निः शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री चन्दन राम दास के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि महापौर अनीता मंमगाई, जिलाध्यक्ष भाजपा रविन्द्र राणा, सुनील शर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देहरादून, द्वारिका प्रसाद, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पौडी, अरविन्द पाण्डेय, सहा0 सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋषिकेश मोहित कोठारी, सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रधान) ऋषिकेश, रश्मि पंत, सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हरिद्वार रत्नाकर सिंह, सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार, एल्विन रॉक्सी सहा सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रुड़की, कुलवंत सिंह चौहान, सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रुड़की, संयुक्त रोटेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय शास्त्री कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी, यशपाल राणा, उपाध्यक्ष टी०जी०एम०ओ०यू०सि० गजपाल रावत, अध्यक्ष, लोकल व्यवस्था टी०जी०एम०ओ० उत्तरकाशी, बलवीर सिंह नेगी, अध्यक्ष टैक्सी / मैक्सी चालक एसोसिएशन, राधेश्याम व्यास, टैक्सी / मैक्सी / चालक एसोसिएशन, दर्शन सिंह, हेमकुण्ड साहिय

गुरुद्वारा समिति, हेमन्त ढंग, अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अतिरिक्त अन्य विभिन्न परिवहन संगठनों के पदाधिकारी एवम् स्थानीय ट्रैवल एजेन्ट्स के संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.