December 22, 2024

भूकंप से फिर कांपी उत्तराखंड की धरती, जानिए तीव्रता और केंद्र..

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में नियमित अंतराल पर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। देर रात फिर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती में कंपन महसूस होते ही लोग घरों से बाहर दौड़े। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते इससे किसी जान माल की कोई हानि की खबर नहीं है, लेकिन लोग दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई कम होने के चलते सिर्फ झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे गहराई में था। रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र टिहरी जिले के पिन्स्वर बालगंगा रेंज में बताया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.