December 30, 2025

देहरादून मे सासंद खेल महोत्सव का समापन, सीएम धामी व सांसद नरेश बंसल ने विजेता टीमों को किए पुरस्कार वितरित

  • पूरे देशभर में हमारे प्रधानमंत्री जी खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, खिलाड़ीयो को मिल रहा नया प्लेटर्फाम: डॉ. नरेश बंसल

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित ओल्ड मल्टीपरपेज हाॅल,परेड ग्राउंड में गुरुवार को डॉ. नरेश बंसल के द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस के अवसर पर हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से समारोह में शिरकत की और खिलाड़ियों से संवाद किया व चर्चा वार्ता की।

इस अवसर पर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया व विभिन्न प्रतियोगीताओ के विजेता खिलाड़ीयो को पुरस्कार वितरित किए।

डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के आयोजन में खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सबने मिलकर समन्वय बनाकर काम किया है। तीन चरणों में खेल पूर्ण हुए हैं, पहले न्याय पंचायत स्तर पर हुए, 48 न्यायपंचायतों की 170 टीमों ने भाग लिया उसमें और आठ खेल हमने इसमें चयनित किए थे। इसमें हजारों नए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानमंत्री जी ने इसमें प्रेरणादाई भाषण इसमें दिया है। इसी प्रकार जैसे पूरे देशभर में हमारे प्रधानमंत्री जी खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारे उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद और नेतृत्व से यह सब कार्य सम्पन्न हो रहे हैं। डॉ. नरेश बंसल ने सीएम धामी के साथ विजेताओ को पुरस्कार दिए।

कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर आयोजन में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यमंत्री विनोद उनियाल, विषेश सचिव अमित सिन्हा आदि जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, खेल संघों के पदाधिकारी,खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.