December 26, 2024

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ली कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता

कोटद्वार । जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री सुनीता बिष्ट, जसबीर राणा एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत की अगुआई में बुधवार को सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कांग्रेस की विधिवत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। सभी सदस्यता ग्रहण करने वालों को माल्यार्पण कर कांग्रेस के पट्टे और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की शिक्षक- कर्मचारी विरोधी नीति से कुपित और कांग्रेस पार्टी का राष्ट्र और नागरिकों को संरक्षित करने की नीति और देश की आजादी के संघर्ष की भूमिका से लेकर देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने की नीति और देश के विकास में अहम भूमिका से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

बुधवार को सदस्यता ग्रहण करने वालों में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भागवत सिंह नेगी, चन्द्रमोहन सिंह असवाल, राजेन्द्र सिंह डेविड, सोहन सिंह चौहान, देवेंद्र कुमार नैथानी, राजेंद्र सिंह उनियाल, पूर्व सैनिक नरेश मलासी आदि ने सदस्य्ता ग्रहण की ।

इस अवसर पर प्रवेश रावत प्रदेश सचिव, विनोद नेगी, कृपाल सिंह नेगी, संदीप रावत जिलामहामंत्री, महाबीर सिंह रावत, मनोज रावत मंडल अध्यक्ष, अमित राज सिंह जिलाध्यक्ष यूथ, प्रदीप सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, अनिल चौधरी, राजा आर्य, मनदीप सिंह, जावेद, गौरब ठाकुर आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.