January 26, 2026

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में की उत्तराखंड की विशेष ब्रांडिंग, मुख्यमंत्री धामी के कामों पर पीएम मोदी की मुहर

  • धामी सरकार तेजी से आगे बढ़ा रही पीएम मोदी का विज़न

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेलों और डेस्टिनेशन वेडिंग की बढ़ती संभावनाओं पर विशेष टिप्पणी की। ढाई मिनट का पूरा अंश केवल उत्तराखंड को समर्पित रहा, जिसने यह साफ कर दिया कि देवभूमि प्रधानमंत्री के दिल के कितनी करीब है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्दियों में हिमालयी वादियाँ देशवासियों के लिए जीवनभर याद रहने वाला अनुभव देती हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी उत्तराखंड पर्यटन के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर हैं। उनके मार्गदर्शन से राज्य नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।

विंटर टूरिज्म की बढ़ती चमक

प्रधानमंत्री ने बताया कि औली, मुनस्यारी, दयारा और चोपता जैसी वादियाँ सर्दियों में देशभर के पर्यटकों का सबसे पसंदीदा ठिकाना बन रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विंटर टूरिज्म अब पूरे देश को आकर्षित कर रहा है और यह सीजन आने वाले वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था का बड़ा स्तंभ बनने की क्षमता रखता है।

आदि कैलाश का नया ग्लोबल आकर्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने पिथौरागढ़ में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आयोजित हाई ऑल्टीट्यूट अल्ट्रा रन का उल्लेख किया। इस 60 किमी रन में 18 राज्यों से 750 से अधिक एथलीट ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले आदि कैलाश यात्रा के लिए मात्र 2,000 लोग ही आते थे, जबकि अब यह संख्या 30,000 को पार कर चुकी है। यह परिवर्तन उत्तराखंड में बढ़ते पर्यटन और बेहतर कनेक्टिविटी का प्रमाण है।

जल्द होंगे उत्तराखंड विंटर गेम्स

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही सप्ताह में उत्तराखंड विंटर गेम्स का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें देशभर के खिलाड़ी, एडवेंचर प्रेमी और खेल समुदाय के लोग उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़क कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार किया है। नई होम-स्टे पॉलिसी से युवाओं और स्थानीय लोगों को आजीविका का बड़ा अवसर भी मिल रहा है।

डेस्टिनेशन वेडिंग का नया हब

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। सर्दियों की धूप, पहाड़ों में उतरता कोहरा और गंगा तट की अद्भुत शांति इसे शादी के लिए आदर्श स्थान बनाती है।
उन्होंने बताया कि गंगा किनारे अब बड़ी संख्या में डेस्टिनेशन वेडिंग हो रही हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिल रहा है।

धामी सरकार की योजनाओं पर पीएम की स्वीकृति

‘मन की बात’ में उत्तराखंड की इस विशेष प्रशंसा को धामी सरकार की पहलों पर प्रधानमंत्री की सकारात्मक मुहर माना जा रहा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विंटर टूरिज्म, साहसिक खेल, धार्मिक यात्रा, डेस्टिनेशन वेडिंग और होम-स्टे को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत फैसले लिए हैं। शीतकालीन यात्रा, सीमांत जिलों में पर्यटन का विस्तार, चारधाम कनेक्टिविटी, ये सभी कदम प्रधानमंत्री के विज़न को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिए गए हैं।

उत्तराखंड के विकास पर पीएम का सतत स्नेह

प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड और आदि कैलाश यात्राएँ हों या पिछले वर्ष उनका मुखआ दौरा हर यात्रा के बाद उत्तराखंड में पर्यटन और निवेश को नई गति मिली है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुसार उत्तराखंड को प्राकृतिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “समस्त प्रदेशवासी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तराखंड सतत विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.