January 15, 2025

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ब्लड बैंक स्थापित करने की तैयारियां तेज

  • डीएम स्वयं कर रहें, मॉनिटरिंग, इसी वित्तीय वर्ष जिला चिकित्सालय कोरोनेशन को मिल जाएगा अपना ब्लड बैंक। 
  • जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना डीएम की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक। 
  • ब्लड बैंक के निर्माण हेतु विस्तृत प्राक्कलन, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रेषित।

देहरादून :  जिलाधिकारी सविन बंसल जनपद में स्वास्थ सेवाओं एवं जन सामान्य से संबंधित विषयों एवं समस्याओें पर गंभीर हैं। जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना डीएम की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक है, जिसके परिणाम स्वरूप वर्षों से दबी जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक निर्माण फाइल तेजी से आगे बढ रही है।

जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ब्लड बैंक निर्माण कार्य हेतु विस्तृत प्राक्कलन लागत का तकनीकी परीक्षण उपरान्त ₹ 142.91 लाख की धनराशि हेतु औचित्यपूर्ण पाए जाने पर कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु पत्रावली महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेज दी गई है।

जिलाधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग के साथ ही शासन तथा उच्च स्तर पर स्वयं समन्वय कर रहें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इसी वित्तीय वर्ष जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक, मिलने की संभावना बढ गई है। जहां जिला चिकित्सालय को अपन ब्लड बैंक होगा, वहीं जनमानस मरीजों आगंतुकों को रक्त की आवश्यकता होने पर भटकना नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.