November 25, 2024

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में देहदान के प्रति किया जागरूक, मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कैडेवर ओथ में किया प्रतिभाग

  • एनाटमी विषय की गहराई को जानना समझना बेहद जरूरी
  • देहदान के संदेश को आमजन तक पहुंचाने में सुनिश्चित करें भूमिका

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के एनाटमी विभाग में कैडेवर ओथ समारोह का आयोजन किया गया। मेडिकल पढ़ाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली संरक्षित मृत देह को मेडिकल भाषा में कैडेवर कहा जाता है। मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने कैडेवेरिक शपथ लेते हुए देहदान के प्रति जागरूक किया। एमबीबीएस के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष एनाटमी राजकीय मेडिकल काॅलेज अल्मोडा, डॉ. एके सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रति-कुलपति श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय डॉ. कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय डॉ. पंकज मिश्रा एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उत्कर्ष शर्मा एवं एनाॅटोमी विभागाध्यक्ष डॉ. सदाकत अली ने संयुक्त रूप से किया। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। डॉ. एके सिंह ने कहा कि कैडेवर मेडिकल छात्र-छात्राओं का पहला अध्यापक होता है जिनसे मेडिकल छात्र-छात्राएं सीधा रूबरू होते हैं और अपने मेडिकल कैरियर की शुरूआत करते हैं।

डॉ. उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि एनाटमी विषय को गहराई से जानना समझना बेहद जरूरी है यह एक तरह से मेडिकल पढ़ाई की शुरूआत का आधार है। डॉ. कुमुद सकलानी ने कहा केवेडर मूक अध्यापक की तरह छात्र-छात्राओं का मागदर्शन करते हैं। डॉ. सदाकत अली ने कहा कि देहदान करने वाले शरीर व आत्माएं महान होती हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्र-छात्राएं इस देहदान के संदेश को समाज में फैलाएं। डॉ. शशि मुन्ज्याल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य, डॉ. ललित, उप प्राचार्य डॉ. पुनीत ओहरी, डॉ. ललित वार्ष्णेय, डॉ. तारिख मसूद, डॉ. निधि जैन, डॉ. सुरेखा नौटियाल, डॉ. संजय कौशिक, डॉ. हरमीत कौर, डॉ. रूबीना विक्टर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.