December 26, 2024

उत्तराखंड में यहां वाहन खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत

टिहरी: जनपद टिहरी में गज़ा-खाड़ी मोटरमार्ग पर एक वाहन खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी से सूचना मिली कि, तहसील गज़ा क्षेत्रान्तर्गत गज़ा से खाड़ी की ओर जाते समय लगभग 02 किमी आगे गोतर्स के पास एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।

उक्त कार (HR29AE 9491) में 02 लोग (एक महिला व एक पुरुष) सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा घटनास्थल से दोनों के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया था।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य किसी घायल व आवश्यक सामान के होने की संभावना के दृष्टिगत घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।

मृतकों के विवरण:-

1. प्रीतम सिंह उर्फ पृथा पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल।
2. भरोसी देवी पत्नी प्रीतम सिंह, उम्र 40 वर्ष, पता उपरोक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.