September 8, 2024

हत्याकांड के आरोपियों की अवैध सम्पत्ति पर चलेगा धामी का बुलडोजर, पुलिस ने बनाई SIT, प्रशासन ने दिया नोटिस

1 min read
  • रायपुर क्षेत्र में घटित हत्या की घटना में पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु एसएसपी देहरादून ने गठित की SIT
  • क्षेत्राधिकारी डोईवाला का नेतृत्व में किया गया SIT टीम का गठन
  • घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत विवेचना के साथ अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के SIT को दिए निर्देश
  • अभियुक्तों की अवैध संपत्ति के चिन्हीकरण के साथ साथ उनके द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के चिन्हीकरण हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हेतु प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

दिनांक 16/06/2024 को रायपुर क्षेत्रान्तर्गत घटीत हत्या की घटना के संबंध में थाना रायपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 236/2024 धारा 302/307/120 बी भादवी बनाम देवेंद्र कुमार शर्मा व अन्य में प्रभावी विवेचना हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है, साथ ही उक्त अभियोग की विवेचना के सभी पहलुओं पर विस्तृत विवेचना संपादित करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर मा0 न्यायालय में अभियोग की ठोस पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त अभियोग में नामजद अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की जांच करते हुए उनके द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा/ निर्माण की शिकायत पर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हेतु प्रभावी पैरवी करने निर्देश दिए गए हैं।

अभियोग की विवेचना हेतु गठित एसआईटी

1- अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी डोईवाला, SIT प्रभारी
2- निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी SIS
3- उ0नि0 कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
4- उ0नि0 राकेश शाह, SIS शाखा
5- उ0नि0 अशोक राठौर, SIS शाखा
6- म0उ0नि0 शालू धारीवाल, फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट, पुलिस कार्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.