October 16, 2025

मुख्यमंत्री धामी का ‘स्वदेशी दिवाली’ संदेश, खटीमा में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, जनता से सीधा संवाद

खटीमा:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद चंपावत से अपने कार्यक्रमानुसार बुधवार सायं अपने निजी आवास नगला तराई पहुंचे।खटीमा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व जनता ने पुष्प देकर माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया। खटीमा पहुंचने पर माननीय मुख्यमंत्री ने नगला तराई तिराहे पर दुकानों से स्वदेशी उत्पाद दिवाली के मिट्टी के दीए व मूर्ति खरीदे व उनका ऑनलाइन भुगतान किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं भी सुनी।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य,अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी जयकिशन,एम डी मंडी हेमंत वर्मा, अपर जिलाधिकारी कौस्तूभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि,जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.