January 21, 2025

बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

  • बाडाहात के विकास को ट्रिपल इंजन की सरकार जिताने की अपील 
  • मुख्यमंत्री ने कहा मेरी गारंटी किशोर के जनता से किए हर वायदों को करूंगा पूरा
  • जनता के कामों के लिए देहरादून नहीं अब किशोर के फोन पर करने पर हल होंगी सारी समस्याएं
  • सरकार के विपरीत जाने पर विकास हुआ अवरुद्ध
  • भाजपा सरकार हमेशा विकल्प रहित संकल्प से करती काम

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नगर पालिका बाडाहाट से जुड़े हर वायदे पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के नहीं सब मेरे वायदे हैं। आप किशोर को अपना आशीर्वाद दो मैं गारंटी देता हूं कि हर समस्या का समाधान करूंगा। इधर, मुख्यमंत्री धामी ने साफ संदेश दिया कि हम विकल्परहित संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं। ऐसे में विकास का रोडा अटकाने वालों को जनता करारा जवाब देगी।

नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) में विशाल रोड शो और जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने शहर के विकास को लेकर पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के द्वारा जनता से किए गए हर वायदे और संकल्पपत्र में जो बातें कहीं गई, उन सब को मैं गारंटी के साथ पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि अब किशोर को जनता के कामों के लिए देहरादून नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि उत्तरकाशी से फोन करेंगे और मैं सारे कामों को करूंगा। मुख्यमंत्री धामी ने जनता से बाडाहाट सीट पर कमल खिलाने की अपील करते हुए कहा कि वह शहर में फ्री होल्ड, नजूल की भूमि, सीवर, पार्किंग, जल निकासी, झूलती तारों जैसी समस्याओं के निदान का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि विकास में रोड़ा अटकाने वालों को हम विकल्परहित संकल्प से जवाब देंगे। मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा कि ऐसी गलती मत करना कि कोई दूसरी पार्टी का प्रत्याशी जीत गया और विकास की रफ्तार थम गई। उन्होंने बद्रीनाथ विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां दूसरी पार्टी का विधायक जीता है, अब जनता उनके पास काम कराने को जाती तो वह कहते हैं कि मेरी तो सरकार ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने बाडाहाट के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जिताने की अपील की है।

‘काशी की डेमोग्राफी बदलने वालों को जनता जवाब देगी’

उत्तरकाशी। नगर पालिका बाडाहाट में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि काशी विश्वनाथ की नगरी की डेमोग्राफी बिगाड़ने वालों को जनता इस बार जवाब देगी। कहा कि वरुणावत भूस्खलन से शहर के अलावा ज्ञानसू, जोशियाड़ा और तिलोथ के व्यापारियों की दुकानें टूटी। लेकिन यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने वर्ग विशेष के लोगों को बसाया। यही नहीं वरुणावत पैकेज से बने कॉम्पलेक्स में दुकानें अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को नियम विरुद्ध बांट दी। ऐसे प्रत्याशी को जनता इस बार करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने जनता से कहा कि उनका आशीर्वाद मिला तो वह अपने संकल्पपत्र में लिखी हर मांग और वायदे को पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.