November 28, 2025

विकसित भारत @2047 की राह पर जनसंपर्क का महाकुंभ, देहरादून में जुटेंगे देशभर के प्रतिनिधि, सीएम धामी को PRSI प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा निमंत्रण पत्र

  • विकसित भारत @2047 की राह पर जनसंपर्क का महाकुंभ।
  • 13–15 दिसंबर को देहरादून में जुटेंगे देशभर के 300 से अधिक प्रतिनिधि।
  • सीएम धामी को PRSI प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा निमंत्रण पत्र, सांसद नरेश बंसल भी रहे मौजूद।

देहरादून। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आगामी 13, 14 एवं 15 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिवेशन का औपचारिक निमंत्रण मुख्यमंत्री को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अधिवेशन का ब्रोशर भी भेंट किया तथा संस्था की गतिविधियों और उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस वर्ष अधिवेशन का मुख्य विषय “विकसित भारत @ 2047 में जनसंपर्क की भूमिका” निर्धारित किया गया है। सम्मेलन में देशभर के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। उत्तराखंड के रजत जयंतीह वर्ष को ध्यान में रखते हुए अधिवेशन में राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि देशभर में उत्तराखंड की नई छवि और प्रगति को रेखांकित किया जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में इस राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य को साकार करने में जनसंपर्क की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने में जनसंपर्क माध्यम कारगर सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने यह भी माना कि सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग, जनता के साथ निरंतर संवाद, फेक न्यूज़ की रोकथाम और मीडिया व जनसंपर्क क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव पर विस्तृत मंथन की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह अधिवेशन इन विषयों पर सार्थक दिशा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर PRSI देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, संयोजक सिद्धार्थ बंसल, सदस्य वैभव गोयल, अनिल वर्मा, अजय डबराल, संजय भार्गव और प्रियांक वशिष्ठ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.