February 23, 2025

उत्तराखंड आंदोलन के दौरान की मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की फोटो वायरल, विपक्ष मांग रहा था सबूत, अब कई फोटोज और अखबारों की कटिंग आई सामने

  • उत्तराखंड आंदोलन के दौरान की मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की फोटो वायरल, उत्तराखंड की मांग को लेकर कई अखबारों की सुर्खियों में छाए थे
  • विपक्ष मांग रहा था सबूत, अब उत्तराखंड आंदोलन के दौरान की मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की फोटो वायरल

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में पहाड़ मैदान विवाद के बीच प्रेमचंद अग्रवाल के उत्तराखंड आंदोलन की कई फोटो वायरल हो रही हैं।

दरअसल, कांग्रेस और अन्य लोग प्रेमचंद अग्रवाल से सवाल पूछ रहे थे कि, वो एक भी फोटो दिखा दीजिए कि जब वो उत्तराखंड आंदोलन में शामिल रहे। अब प्रेमचंद अग्रवाल की कई फोटोज और उस दौरान आंदोलन की कई न्यूज़पेपर की कटिंग वायरल हो रही हैं, जिसमें साफ दिखाई दे सकता है कि प्रेमचंद अग्रवाल तब काफी युवा थे और वो उत्तराखंड आंदोलन में खूब गर्मजोशी से शामिल हुए हैं।

इसमें एक अखबार सामने आया है जिसमें देहरादून में 30 जुलाई साल 1994 में देहरादून में लाठीचार्ज हुआ था, जिसमें 50 लोग घायल हुए थे और उसमें प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल थे। तब वो भाजपा के जिला महामंत्री हुआ करते थे।

वहीं साल 1995 में प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में ही सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता गाड़ियां भरकर उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए देहरादून से दिल्ली के लिए रात में निकले थे, जिसकी अखबार की कटिंग खूब वायरल हो रही है।

वहीं मुफज्जफरनगर कांड से लापता राजेश को खोज निकालने के लिए देहरादून में हुए बड़े विरोध प्रदर्शन में भी प्रेमचंद अग्रवाल दिखाई दे रहे हैं। मसूरी जाते हुए जब लोगों की गिरफ्तारी हुई तब भी प्रेमचंद अग्रवाल वहां गर्मजोशी के साथ खड़े नजर आए।

वहीं साल 1994 में जब भानियावाला में उत्तराखंड आंदोलन के लिए जाम लगाया जा रहा था, उस वक्त प्रेमचंद अग्रवाल की फोटो सामने आई। उस वक्त वो काफी युवा दिखाई दे रहे हैं और आंदोलन में हिस्सा लेते दिख रहे हैं।

ऐसे में कह सकते हैं कि जो सवाल विपक्ष लगातार प्रेमचंद अग्रवाल से कर रहा था कि, वो उत्तराखंड आंदोलन की एक भी फोटो दिखा दीजिए अब ये फोटो सामने आ चुकी हैं। अब देखना होगा कि विपक्ष का इस पर क्या स्टैंड रहता है, क्योंकि इन फोटोज और अखबारों की कटिंग ने साबित कर दिया है कि, प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड आंदोलन के समय अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी।

उधर बीते दिन पहाड़ मैदान विवाद में भी प्रेमचंद अग्रवाल ने साफ कह दिया है कि, ये उत्तराखंड सबका है और वो जिएंगे तो इस उत्तराखंड के लिए और मरेंगे भी इस उत्तराखंड के लिए… इसके बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सदन में कहा कि, पूरा उत्तराखंड एक है और कुछ लोग सोशल मीडिया में हमारी सरकार के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, जो गलत है। उत्तराखंड सबका है और इसके लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.