February 23, 2025

राज्यपाल उत्तराखंड ने एसपी चम्पावत आईपीएस अजय गणपति को State Award for Best Electoral Practices सम्मान से किया सम्मानित

चम्पावत : उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह द्वारा किया गया पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु State Award for Best Electoral Practices सम्मान से सम्मानित। वर्ष 2024 में आयोजित हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान जनपद चंपावत में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान प्रभावी आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन कराया गया।

निर्वाचन के दौरान अवैध गतिविधियों व निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा नई व अनूठी पहल की गई जिसमें जनपद के समस्त थानों में आठ ड्रोन सर्विलांस टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा ड्रोन के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई।  प्रत्येक शैडो एरिया के बूथों में सेटेलाइट फोनो का उपयोग कर कम समय मे सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। अस्थाई निर्वाचन वेबसाइट बनाकर लोगों को निर्वाचन के संबंध में जागरूक किया गया,जिसमे प्रत्येक बूथ की गूगल मैपिंग कर मतदाताओं के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। निर्वाचन संबंधी वाहनों में निगरानी किए जाने हेतु जीपीएस सिस्टम लगाए गए। निर्वाचन के दौरान इस प्रकार की नई पहल कर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को  सकुशल संपन्न कराया गया ।

 उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में सकुशल लोकसभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराए जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत की कार्यकुशलता, दक्षता, समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा, सूझबूझ, पारदर्शिता तथा अनुकरणीय नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए State Award for Best Electoral Practices सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.