January 15, 2025

धामी कैबिनेट बैठक कल, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर..

देहरादून: शनिवार यानि 3 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल), देहरादून में होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

बैठक में मुख्य रूप से यूसीसी विधेयक को सदन में पेश करने की मंजूरी दी जा सकती है। कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र में पेश होने वाले विधेयकों को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलेगी। बैठक में मुख्य रूप से यूसीसी विधेयक को सदन में पेश करने की मंजूरी दी जा सकती है।इसके अलावा आबकारी नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, बैठक में कुछ और प्रस्ताव भी आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.