December 22, 2024

सैन्यधाम निर्माण को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री ने ली बैठक, दिसंबर महीने तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

देहरादून ।  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण निदेशालय के सभागार में सैन्यधाम निर्माण के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सैन्यधाम स्थल का निर्माण कार्य दिसम्बर तक किसी भी स्थिति में पूर्ण कर लिया जाए।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि भूमि की बंदोबस्ती प्रकरण का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए। उन्होंने विद्युत सब स्टेशन के लिए भी अधिकारियों के निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम पहुंच हेतु मुख्य मार्ग में पुल अथवा स्कवर का निर्माण कर लिया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि बजट की व्यवस्था को लेकर भी सम्पूर्ण औपचारिकताऐं भी पूर्ण कर ली जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, निदेशक सैनिक कल्याण बिग्रेडियर अमृत लाल, अपर सचिव सीएस धर्मशक्तू, उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.